बर्मिंघम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रन आउट किए जाने के बाद उनके 'माइक ड्रॉप' जश्न पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि कोहली ने ऐसा करके सीरीज में मनोरंजन पैदा कर दिया। रूट पहले दिन 80 रनों पर खेल रहे थे। तभी जॉनी बेयर्सटो के साथ दूसरा रन लेने के दौरान कोहली की विकेटों पर सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। रूट को रन आउट कर कोहली ने 'माइक ड्रॉप' करने की एक्टिंग की। जो रूट ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे में शतक मारने के बाद की थी। रूट ने हालांकि वनडे मैच के बाद कहा था कि उन्होंने इससे खराब चीज अपने जीवन में कभी भी नहीं की।
अब कोहली के इस तरह से उनके वाक्ये को दोहराने पर रूट ने कहा है कि कोहली के ऐसा करने से सीरीज में रोमांच पैदा हो गया है। रूट ने कहा, "मैंने मैदान पर इसे देखा नहीं था। मैंने दिन का खेल खत्म होने के बाद रात में इसे देखा।"
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि इससे टेस्ट क्रिकेट में एक नया तमाशा जुड़ गया है। इससे सीरीज में थोड़ा मनोरंजन होगा। सीरीज के शुरुआत में ऐसा होने से सीरीज में मजा आएगा। देखते हैं पांच टेस्ट मैचों में यह कैसे निकल कर सामने आती है।"
रूट के आउट होने से भारतीय टीम को पलड़ा भारी हो गया था। इंग्लैंड ने पहले दिन के आखिरी सत्र में छह विकेट खो दिए थे। मेजबान टीम ने दिन का अंत नौ विके के नुकसान पर 285 रनों के साथ किया था।