Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कहां हुई टीम से चूक

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कहां हुई टीम से चूक

न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Edited by: IANS
Published on: June 07, 2021 17:42 IST
England, joe Root, Sports, New Zealand, Sports, cricket - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ECB joe Root

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि उनकी टीम ने अच्छी शुरूआत की कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्यवश टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसा करना चाहती थी।

न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE | IPL 2021 में आरसीबी के लिए खेलना चाहते थे चेतन सकारिया, मगर अब विराट कोहली है उनका ड्रीम विकेट

रूट ने कहा, "हमने शुरूआत से प्लटफॉर्म बनाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो सके। एक ही दिन में आक्रामक होकर खेलना आसान नहीं होता लेकिन यह पिच भी ट्रिकी थी। मुझे लगता है कि हमारे पास ज्यादा ओवर नहीं थे।"

उन्होंने कहा, "यहां प्रतिभा से ज्यादा वातावरण मायने रखता है। हमने यह फैसला लिया था कि मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए खेलेंगे। हमें बस यह सुनिश्ििचत करना था कि हम बल्ले से खराब प्रदर्शन नहीं करें। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर रोरी बर्न्‍स ने बेहतरीन खेल खेला। जिस तरह से उन्होंने खेला वो अभूतपूर्व था।"

यह भी पढ़ें- IPL का 14वां सीजन 19 सितंबर से फिर से होगा शुरू, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल : रिपोर्ट

रूट ने कहा, "ओली रॉबिंसन के लिए कठिन घड़ी है। उन्होंने बहुत कठिन सबक सीखा है। एक टीम के रूप में हमें इन सब चीजों से सीख लेनी है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह नहीं कर रहे हैं कि हमारी टीम उत्तम है लेकिन हम चीजों से सीख लेते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement