न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि उनकी टीम ने अच्छी शुरूआत की कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्यवश टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी जैसा करना चाहती थी।
न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE | IPL 2021 में आरसीबी के लिए खेलना चाहते थे चेतन सकारिया, मगर अब विराट कोहली है उनका ड्रीम विकेट
रूट ने कहा, "हमने शुरूआत से प्लटफॉर्म बनाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो सके। एक ही दिन में आक्रामक होकर खेलना आसान नहीं होता लेकिन यह पिच भी ट्रिकी थी। मुझे लगता है कि हमारे पास ज्यादा ओवर नहीं थे।"
उन्होंने कहा, "यहां प्रतिभा से ज्यादा वातावरण मायने रखता है। हमने यह फैसला लिया था कि मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए खेलेंगे। हमें बस यह सुनिश्ििचत करना था कि हम बल्ले से खराब प्रदर्शन नहीं करें। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर रोरी बर्न्स ने बेहतरीन खेल खेला। जिस तरह से उन्होंने खेला वो अभूतपूर्व था।"
यह भी पढ़ें- IPL का 14वां सीजन 19 सितंबर से फिर से होगा शुरू, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल : रिपोर्ट
रूट ने कहा, "ओली रॉबिंसन के लिए कठिन घड़ी है। उन्होंने बहुत कठिन सबक सीखा है। एक टीम के रूप में हमें इन सब चीजों से सीख लेनी है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह नहीं कर रहे हैं कि हमारी टीम उत्तम है लेकिन हम चीजों से सीख लेते हैं।