इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनसे रणनीतिक गलती हुई और उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हलके में लिया। इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बना ली थी लेकिन मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) ने नौवें विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी करके भारत को मैच में लौटाया।
इंग्लैंड की टीम दो सत्र के भीतर 120 रन पर आउट हो गई और मैच 151 से हार गई। रूट ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। रणनीति के मामले में कहीं चूक हो गई। शमी और बुमराह की साझेदारी खेल का अहम पल था और हमने उसे हलके में लेने की गलती की।’’
यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप में जानें भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, पाकिस्तान के साथ है पहली भिड़ंत
उन्होंने कहा,‘‘यह निराशाजनक था कि हम उस तरह से पारी का अंत नहीं कर सके जैसा कि कर सकते थे।’’ रूट ने स्वीकार किया कि शमी और बुमराह के खिलाफ शॉर्ट गेंद की रणनीति नाकाम रही।
यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व के शेड्यूल का हुआ एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ
उन्होंने कहा,‘‘हम स्टम्प पर ज्यादा गेंद डाल सकते थे। शॉर्ट गेंद डालने की रणनीति कामयाब नहीं रही। वैसे उन दोनों बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने अपारंपरिक क्षेत्रों में शॉट खेलकर रन बनाये।’’
दोनों टीमों के बीच तनाव देखा गया लेकिन रूट ने कहा,‘‘विराट की अपनी शैली है और मेरी शैली अलग है। मुझे नहीं लगता कि मैदान पर कोई कड़वाहट थी।’’