मैनचेस्टर: जेम्स टेलर के पहले वनडे शतक और स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 93 रन से हराकर श्रृंखला जीवंत बनाये रखी है ।
जीत के लिये 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर आउट हो गई जबकि छह ओवर फेंके जाने बाकी थे । अब पांच मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है ।
आफ स्पिनर मोईन अली और लेग स्पिनर आदिल रशीद ने मिलकर पांच विकेट लिये । आस्ट्रेलिया के लिये आरोन फिंच ने 53 रन बनाये ।
फिंच के आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 35 रन के भीतर गंवा दिये । एक समय पर उसका स्कोर पांच विकेट पर 141 रन हो गया । कप्तान स्टीवन स्मिथ : 25 :, जार्ज बेली : 25 : और ग्लेन मैक्सवेल : 17 : प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके । सातवें नंबर पर उतरे मैथ्यू वेड ने 42 रन की पारी खेली ।
इससे पहले टेलर के शतक के दम पर इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 300 रन बनाये थे । टेलर 101 रन बनाकर आउट हुए जिसके लिये उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया । उन्होंने इयोन मोर्गन : 62 : के साथ तीसरे विकेट के लिये 119 रन जोड़े ।