Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी इयान बेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का एलान

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी इयान बेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का एलान

टेस्ट क्रिकेट में बेल ने 22 शतक और 46 अर्द्धशतक लगाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने चार शतक और 35 अर्द्धशतक जमाए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 05, 2020 22:37 IST
Ian Bell, England, Warwickshire, Ian Bell retirement, Ian Bell record
Image Source : GETTY Ian Bell

इंग्लैंड के स्टायलिश बल्लेबाज इयान बेल ने शनिवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से 2020 घरेलू सत्र के आखिर में संन्यास लेने का ऐलान किया। पांच बार के एशेज विजेता ने अपने पूरे कैरियर में वार्विकशर के लिये खेला। बेल ने 118 टेस्ट में 42.69 की औसत से 22 शतक समेत 7727 रन बनाये जबकि 161 वनडे में 5416 रन जोड़े। 

टेस्ट क्रिकेट में बेल ने 22 शतक और 46 अर्द्धशतक लगाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने चार शतक और 35 अर्द्धशतक जमाए हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये 23-25 सदस्यों को भारतीय टीम में किया जा सकता है शामिल

टेस्ट और वनडे के अलावा बेल इंग्लैंड के लिए 8 टी-20 मुकाबले में भी खेल चुके हैं। टी-20 में कुल 188 रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 60 रन की है। 

बेल ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था वनडे फॉर्मेट में वे जिमबाब्वे के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेले थे। वहीं टी-20 में बेल को पहली बार साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें- रविवार को जारी किया जाएगा आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल, चेयरमैन बृजेश पटेल ने किया एलान

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ दुखी मन से लेकिन गर्व के साथ मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं ।’’ बेल 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य थे। 

38 साल के बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उसी साल आखिरी टेस्ट भी खेला। नवंबर 2015 के बाद से वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement