Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज़ सिरीज़: जाने क्यों इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ ने कंगारुओं की स्लेजिंग के सामने पाकिस्तान को बनाया ढाल

एशेज़ सिरीज़: जाने क्यों इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ ने कंगारुओं की स्लेजिंग के सामने पाकिस्तान को बनाया ढाल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े संग्राम का आगाज़ 23 नवंबर से हो रहा है। एशेज सिरीज़ दोनों ही टीमों के लिए लाज की लड़ाई है और यहां जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमों के खिलाफ बल्ले और गेंद के साथ-साथ स्लेजिंग का भी सहारा लेते

Written by: Shradha Bagdwal
Updated : November 03, 2017 14:55 IST
 Dawid Malan
Dawid Malan

नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े संग्राम का आगाज़ 23 नवंबर से हो रहा है। एशेज सिरीज़ दोनों ही टीमों के लिए लाज की लड़ाई है और यहां जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमों के खिलाफ बल्ले और गेंद के साथ-साथ स्लेजिंग का भी सहारा लेते हैं। खासतौर पर ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग के मामले में सबसे ऊपर माने जाते हैं। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्लेजिंग का उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी पूरी तरह से तैयार हैं। सिरीज़ शुरु होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत हो चुकी है।

इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मलान ने कहा कि वो एशेज सिरीज़ में स्लेजिंग को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और वो इसका डटकर सामना करेंगे क्योंकि उन्होंने इससे भी मुश्किल हालात में खेला है। मलान ने कहा कि ''मैंने पाकिस्तान सुपर लीग में ओवरसीज खिलाड़ी के तौर पर पेशावर जल्मी की ओर से खेला है। इस लीग का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला गया था। हम वहां सिर्फ 24 घंटे के लिए थे। हम वहां सुबह 3 बजे पहुंचे। भारी सिक्योरिटी के बीच हमें होटल ले जाया गया, हम थोड़ी देर सोये उसके बाद हम मैच के लिए लाहौर स्टेडियम पहुंचे। मैच खत्म होते ही हमें सीधे एयरपोर्ट ले जाया गया। मैंने इतनी सिक्योरिटी पहली बार देखी थी। ऐसा लग रहा था हमें गार्ड करने के लिए पूरी आर्मी हमारे साथ लगा दी गई है। जाहिर है जब आप इस तरह के टूर्नामेंट में खेलते हैं वो आप अपने आप दबाव का सामना करना सीख जाते हैं।''

मलान अबतक इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट और 1 टी 20 मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड टीम के एशेज दौरे का आगाज़ दो दिन के अभ्यास मैच से शुरू हो जायेगा। यह अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ पर्थ में 4 नवम्बर को खेला जायेगा। उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ एडिलेड और टाउनसविल में मैच खेला जायेगा। सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से ब्रिसबेन में पहले टेस्ट के साथ होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement