Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिशेल स्टार्क की जगह केकेआर में शामिल हुआ इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर

मिशेल स्टार्क की जगह केकेआर में शामिल हुआ इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर

कोलकाता की टीम लीग के 11वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 03, 2018 13:25 IST
मिशेल स्टार्क- India TV Hindi
मिशेल स्टार्क

कोलकाता: आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल मार्श की जगह इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरेन को सात अप्रैल से शुरु होने जा रही लीग के 11वें संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के काउंटी क्लब सरे ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 23 साल के कुरेन ने अब तक 51 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.16 के औसत से 53 विकेट हासिल किए हैं। 

हरफनमौला खिलाड़ी कुरेन ने इंग्लैंड के लिए अब तक दो टेस्ट, आठ वनडे और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। सरे ने कुरेन के हवाले से लिखा, "आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।" 

कुरेन ने कहा, "मुझे पता है कि वहां पर खिलाड़ियों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। इससे मुझे फिर से इंग्लैंड की टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। इसके लिए मैं सरे क्रिकेट के निदेशक एलेक स्टीवर्ट और अपने क्लब का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।"

कोलकाता की टीम लीग के 11वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement