लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। विली ने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था।
विली ने ट्वीट किया,‘‘आपके संदेशों के लिये आभार। मेरी पत्नी और मेरा कोविड परीक्षण का परिणाम पॉजीटिव आया है।’’
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : लंबे सूखे को खत्म कर खिताब जीतने पर होगी कोहली की टोली की नजरें
यार्कशर के इस खिलाड़ी ने कहा है कि उन्हें घरेलू टी20 लीग विटालिटी ब्लास्ट के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाने का दुख है।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं नितीश राणा
उन्होंने लिखा,‘‘इससे भी निराशाजनक यह है कि शनिवार की सुबह (लक्षण पाये जाने से पूर्व) मैं जिन तीन अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में आया वे भी जोखिम में हैं और आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।’’
यार्कशर ने इससे पहले घोषणा की थी कि विली, टॉम कोहलर कॉडमोर, जोश पोइसडेन और मैथ्यू फिशर विटालिट ब्लास्ट ग्रुप चरण के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।