भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा आखिरी टी20 में मिली हार के साथ खत्म हो गया है। तीन टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला गया था। इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, इससे पहले मेजबानों ने भारत को इतने ही अंतर से वनडे सीरीज में भी धूल चटाई थी। वहीं इस दौरे पर खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
आखिरी टी20 मुकाबला सीरीज डिसाइडर था। भारत ने दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में रोमांच भर दिया था। निर्णायक मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत की शुरुआत खराब रही, शेफाली वर्मा बिना खाता खोले कैथरीन ब्रंटे का शिकार बनी। वहीं हरलीन भी 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गई थी। भारत ने 13 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े और टीम को संकट से निकाला।
81 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट हरमनप्रीत (36) के रूप में गिरा। इसके बाद लगातार अंतराल में भारत के विकेट गिरना शुरू हुए, मगर दूसरे छोर पर खड़ी मंधाना ने ना सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि टीम को 149 स्कोर तक भी पहुंचाया। मंधाना ने 51 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की सर्वाधिक पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को भारत ने पहला झटका टैमी ब्यूमोंट के रूप में 11 के स्कोर पर दिया। डेनिएल व्याट (89*) और नताली साइवर (46) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। मेजबानों ने 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सीरीज अपने नाम की।