Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs WI : फिटनेस टेस्ट पास कर शैनन गेब्रियल ने की वेस्टइंडीज स्क्वाड में एंट्री

ENG vs WI : फिटनेस टेस्ट पास कर शैनन गेब्रियल ने की वेस्टइंडीज स्क्वाड में एंट्री

सीडब्ल्यूआई लीड सेलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा कि वह गैब्रियल के स्क्वाड में शामिल किए जाने से खुश हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 03, 2020 10:41 IST
ENG vs WI: Shannon Gabriel in West Indies squad by passing fitness test
Image Source : GETTY IMAGES ENG vs WI: Shannon Gabriel in West Indies squad by passing fitness test

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने गुरुवार को ऐलान किया कि इंग्लैंड के खिलाफ आगमी टेस्ट सीरीज के लिए शैनन गेब्रियल को उनके 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गैब्रियल पहले रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा था, लेकिन अब ओल्ड ट्राफर्ड में दो अंतर-स्क्वाड वॉर्म-अप मैचों में टखने की सर्जरी के बाद उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन से प्रभावित होकर वेस्टइंडीज ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची से हटाकर अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है।

सीडब्ल्यूआई लीड सेलेक्टर रोजर हार्पर ने कहा कि वह गैब्रियल के स्क्वाड में शामिल किए जाने से खुश हैं। उन्होंने कहा "मुझे खुशी है कि हम शेनन को टेस्ट टीम में शामिल करने में सक्षम हैं। उन्होंने दिखाया है कि वह फिट और तैयार हैं। वह गेंदबाजी यूनिट में अनुभव, फायरपावर और सामर्थ्य जोड़ देंगे।"

बोर्ड ने कहा कि गेब्रियल ने टखने की सर्जरी से पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो गए हैं। दौरे पर, उन्होंने तीन पारियों में गेंदबाजी की और 122 रन देकर आठ विकेट हासिल किए।

हाल ही में गैब्रियल ने कहा था कि वह पिछले साल उनके और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से जुड़े विवाद को भुलाकर आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। गैब्रियल ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले उनके मन में मेजबान टीम के लिये किसी तरह की बदले की भावना नहीं है। 

ये भी पढ़ें - Happy B'Day Harbhajan Singh : हरभजन नहीं मनाएंगे अपना 40वां जन्मदिन, कहा 'ये खुशियों वाला टाइम नहीं'

सेंट लूसिया में फरवरी 2019 में खेले गये मैच के दौरान रूट के लिये अपशब्दों का उपयोग करने के कारण गैब्रियल पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था हालांकि उन्होंने क्या कहा था इसको कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। 

स्टंप माइक्रोफोन पर रूट को गैब्रियल से कहते हुए सुना गया था कि, ‘‘इसे अपमानजनक तरह से उपयोग नहीं करो। समलैंगिक होने में कुछ भी गलत नहीं है।’’

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज की टिप्पणी हालांकि पता नहीं चली थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गैब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध और मैच शुल्क का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गैब्रियल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह अब बीती बात है। मैं इसके बारे में बहुत नहीं सोच रहा हूं। जो भी हुआ और जो कुछ भी कहा गया मैं उसको याद नहीं करना चाहता। मैं केवल भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरा चयन होता है तो मैं यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और वेस्टइंडीज के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये आया हूं। मुझे लगता है कि उस मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। जो बात बतायी गयी वह पूरी तरह से सच नहीं है लेकिन मैं उसे भुलाकर आगे बढ़ना चाहता हूं।’’

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम : जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनेर, क्रेग ब्रेथवेट, शामार ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement