Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Eng vs WI : दूसरे टेस्ट मैच में रूट की वापसी का रास्ता साफ़ मगर अभी भी इस तेज गेंदबाज पर लटकी तलवार

Eng vs WI : दूसरे टेस्ट मैच में रूट की वापसी का रास्ता साफ़ मगर अभी भी इस तेज गेंदबाज पर लटकी तलवार

इंग्लैंड के क्रिकेट कोच क्रिस सिल्वरवुड से दूसरे टेस्ट मैच में विंडीज के खिलाफ ब्रॉड की वापसी पर पूछा गया तो उन्होंने इस गेंदबाज की वापसी का कोई भी गारंटी भरा जवाब नहीं दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 13, 2020 18:53 IST
Stuart Borad- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Stuart Borad

कोरोना महामारी के बीच लगभग चार महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। जिसमें इंग्लैंड को मात देते हुए वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 3 मैचों की सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में इंग्लैंड की तरफ से उनके दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं खेल रहे थे जिस पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट के प्रति खुद के ना खेलने की निराशा भी व्यय्क्त की थी। इस तरह जब इंग्लैंड के क्रिकेट कोच क्रिस सिल्वरवुड से दूसरे टेस्ट मैच में विंडीज के खिलाफ ब्रॉड की वापसी पर पूछा गया तो उन्होंने इस गेंदबाज की वापसी का कोई भी गारंटी भरा जवाब नहीं दिया।   

गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में गुरुवार ( 16 जुलाई ) से शुरू होगा और इंग्लैंड अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हुए ब्रॉड को मौका दे सकता है जो 485 विकेट के साथ देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। सिल्वरवुड ने हालांकि कोई भी प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या ब्रॉड को मौका दिए जाने की संभावना है, सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘इस टीम में कुद भी तय नहीं है, जैसा कि हमने देखा और लोग अपने स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। सभी पर विचार किया जाएगा।’’ 

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जिमी एंडरसन को शामिल किया था। वुड दो पारियों में सिर्फ दो विकेट चटका पाए और अगर ब्रॉड की टीम में वापसी होती है तो उन्हें बाहर होना पड़ सकता है। 

वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो इंग्लैंड के क्रिकेट टीम मैनेजमेंट दूसरे सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी आराम दे सकता है। जो पिछले साल चोटिल हो गए थे। इस तरह उन्हें तीन टेस्ट मैच लगातार ना खिलने का रिस्क भी इंग्लैंड नहीं लेना चाहेगा। जिस पर सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों को जकड़न की समस्या है, जैसे आप कल्पना कर सकते हो। मैं उनसे मिला चुका हूं और वे ठीक लग रहे हैं। संभवत: कल ट्रेनिंग के बाद तस्वीर अधिक साफ होगी।’’ 

ये भी पढ़े : इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनने वाला, जानिए कौन है विंडीज बल्लेबाज 'जर्मेन ब्लैकवुड'

बता दें कि तीसरा टेस्ट 24 जुलाई से खेला जाएगा। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर रवाना होने से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना वायरस परीक्षण भी हुआ। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैनचेस्टर में टीम से जुड़ेंगे और दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement