Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Eng vs WI :मुझे पता है कि मैं किसी भी विरोधी पर हावी हो सकता हूं - अल्जारी जोसेफ

Eng vs WI :मुझे पता है कि मैं किसी भी विरोधी पर हावी हो सकता हूं - अल्जारी जोसेफ

जोसेफ ने कहा, ‘‘मैं अधिकतर सोचता हूं कि टीमें मुझे कमजोर कड़ी मानती हैं। मुझे लगता है कि मेरा काम उनक गेंदबाजों का समर्थन करना और दबाव बनाए रखना है।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: June 28, 2020 12:58 IST
Eng vs WI: I know I can dominate any opponent - alzarri joseph- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Eng vs WI: I know I can dominate any opponent - alzarri joseph

मैनचेस्टर। अल्जारी जोसेफ को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा है लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज का मानना है कि साथी तेज गेंदबाजों की तुलना में ‘अनजान’ होने के कारण उन्हें आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में फायदा हो सकता है। कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज की टीम जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। 

23 साल के जोसेफ ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले है जबकि वह शेनन गैब्रिएल की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं जिसमें केमार रोच और जेसन होल्डर भी शामिल हैं। ‘क्रिकबज’ ने जोसेफ के हवाले से कहा, ‘‘बेशक उन खिलाड़ियों के पास मेरे से अधिक अनुभव है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अधिकतर सोचता हूं कि टीमें मुझे कमजोर कड़ी मानती हैं। मुझे लगता है कि मेरा काम उनक गेंदबाजों का समर्थन करना और दबाव बनाए रखना है।’’ 

ये भी पढ़ें - "धोनी की जगह लेना आसान नहीं, लेकिन ऋषभ .....",पंत के परफॉर्मेंस पर कोच ने दिया बड़ा बयान

दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ऐसा जरूरी नहीं कि यह आयु के कारण है, लेकिन यह मैचों की संख्या के कारण है जो मैंने बाकी तीनों गेंदबाजों की तुलना में खेले हैं।’’ 

जोसेफ ने हालांकि कहा कि उन्हें अनजान होने का फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसका इस्तेमाल फायदे के लिए कर सकता हूं- मुझे अपनी क्षमता पता है और उन्हें शायद नहीं पता। लेकिन मुझे पता है कि मैं किसी भी विरोधी पर हावी हो सकता हूं।’’ 

जोसेफ ने कहा, ‘‘मैं इस दौरे को टीम को रैंकिंग में ऊपर ले जाने में मदद करने के मौके के तौर पर देखता हूं। मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं इसका फायदा उठाने का प्रयास करूंगा और कप्तान तथा टीम की जरूरत के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement