Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs WI : कप्तान जेसन होल्डर ने इसे बताया इंग्लैंड खिलाफ पहले मैच मे मिली जीत का हीरो

ENG vs WI : कप्तान जेसन होल्डर ने इसे बताया इंग्लैंड खिलाफ पहले मैच मे मिली जीत का हीरो

तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी मेंम 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली में 318 रन बनाए और 114 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : July 13, 2020 11:37 IST
Jason Holder, West Indies, England, Test cricket
Image Source : GETTY IMAGES  West Indies cricket team

कोरोना महामारी के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बिना दर्शकों के खाली स्टेडिय में खेला गया था। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है।

होल्डर ने कहा, ''चौथे दिन का प्रयास इस टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। इसमें केवल गेंदबाजों का ही योगदान नहीं रहा। क्षेत्ररक्षकों ने भी अहम भूमिका निभायी और हम सभी ने पूरे दिन खुद को ऊर्जावान बनाये रखा।''

उन्होंने कहा, ''मैं अगर इसे अपने लिये सर्वश्रेष्ठ कह रहा हूं तो इसका कारण यह है कि जब भी मैंने अपने गेंदबाजों से पूरे दमखम के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये कहा तो उन्होंने कभी नहीं कहा कि नहीं, मैं नहीं दे सकता हूं। मैं बहुत थका हुआ हूं। वे बस अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहे।'' 

होल्डर ने कहा, ''एक समय जब स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) और जॉक (क्राउली) बल्लेबाजी कर रहे थे तो तब लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से खिसक सकता है। हम जानते थे कि हम हार नहीं सकते। हमने खुद पर भरोसा रखा। हम मैच जीतना चाहते थे और हम जानते हैं कि यह जीत हमारे लिये कितना मायने रखती है।'' 

होल्डर ने कहा, ''पूर्व में हमने कई खराब दिन देखे हैं और हम जानते हैं कि खेल में किन क्षणों में हावी होना जरूरी है। मैच जीतने के लिये साझेदारियां तोड़ना जरूरी था। मैं भाग्यशाली रहा कि स्टोक्स को आउट करने में सफल रहा। इसके बाद अलजारी ने जॉक का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लिया।'' 

आपको बता दें कि तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी मेंम 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली में 318 रन बनाए और 114 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। 

वहीं दूसरी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 313 पर सिमट गई जिसके कारण वेस्टइंडी को मैच के आखिरी दिन 200 रनों का लक्ष्य मिला और वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी सेशन में 6 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement