कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका आगाज 8 जुलाई से साउथैम्पटन में हुआ था। सीरीज का पहला मैच शुरु होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग करते नजर आए और इस दौरान उनकी ट्रेनिंग जर्सी पर डॉक्टरों और नर्सों का नाम लिखा था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देने के मकसद से ये फैसला किया है।
दिलचस्प बात ये है कि पहले टेस्ट से पहले जब इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ट्रेनिंग कर रहे थे तो, उनकी जर्सी पर डॉ. विकास कुमार का नाम लिखा था, जो भारत से ताल्लुक रखते हैं। डॉक्टर विकास कुमार काउंटी डरहम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ट्रस्ट के अस्पताल में एनेस्थेटिक्स और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करते हैं।
बेन स्टोक्स की जर्सी पर अपना देखकर डॉक्टर विकास कुमार काफी खुश है और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर विकास कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “स्टोक्स और अन्य लोगों की जर्सी पर इस तरह के संदेश देखना काफी शानदार है। यह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल समय है। एनएचएस कर्मचारी काफी मेहनत से काम कर रहे हैं। यह पूरी चिकित्सा बिरादरी के लिए सम्मान की बात है जिसमें भारत में स्थित मेरे डॉक्टर दोस्त भी शामिल हैं।”
गौरतलब है कि डॉक्टर विकास कुमार साल 2019 में अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे। विकास कुमार एशियाई मूल के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए गिल्ली बॉयज़ एमेच्योर क्लब और न्यूकासल में काउगेट क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं।
कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कॉलेज में काफी क्रिकेट खेला था लेकिन मेरे परिवार के सभी सदस्यों के पढ़ाई में होने के कारण उन्होंने भी अपने भाइयों की तरह डॉक्टर बनने का फैसला किया। उन्होंने कहा “मैं एक क्रिकेट फैन था और अपने मेडिकल कॉलेज के लिए खेलता था, लेकिन मेरे परिवार के सभी सदस्य पढ़ाई में थे। इसलिए मुझे अपने भाइयों की तरह डॉक्टर बनना पड़ा।"
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लिश टीम महज 204 रन पर ढेर हो गई थी। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट अपने नाम किए थे।इंग्लैंड के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी शानदार रही और टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं।