इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह बारिश से प्रभावित रहा। तीसरे दिन सुबह से मौसम खराब था और रुक-रुक कर बारिश होती रही,जिसके कारण दिन में एक भी ओवर का खेल नहीं सका है।
ऐसे में यह दूसरा मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है। हालांकि अभी मैच में दो दिन का समय है और नतीजा निकल सकता है लेकिन इसके लिए इंग्लैंड की टीम फॉलोऑन देने के साथ दो बार आउट करना होगा।
हालांकि मेजबान टीम के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। पहले टेस्ट मैच में विंडिज के कई बल्लेबाज अपना दम दिखा चुके हैं। ऐसे में सीरीज में बढ़त बना चुकी कैरेबियाई टीम के खिलाड़ी मुकाबले को ड्रॉ की ओर ले जाना चाहेंगे।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर घोषित की थी। इस स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम खेल के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए। इस तरह वह पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी 437 रन पीछे हैं।
इससे पहले सीरीज के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में इंग्लैंड किसी भी हाल में दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में लगातार मौसम खराब चल रहा है। ऐसे में इस मुकाबले की ड्रॉ होने का आशंका बढ़ गया है।
वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और अल्जारी जोसेफ क्रिज पर मौजूद हैं। वहीं इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन को एकमात्र सफलता हासिल हुई है।