Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs SL 2nd T20I : श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

ENG vs SL 2nd T20I : श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीता। इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए।  

Reported by: IANS
Published : June 25, 2021 12:00 IST
ENG vs SL 2nd T20I: England beat Sri Lanka by 5 wickets to take an unassailable 2-0 lead
Image Source : AP ENG vs SL 2nd T20I: England beat Sri Lanka by 5 wickets to take an unassailable 2-0 lead

कार्डिफ। इंग्लैंड ने बारिश से बाधित यहां सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाए। लेकिन बारिश के कारण इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 ओवर में 103 रनों का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीता। इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए।

इंग्लैंड की पारी में लिविंगस्टोन के अलावा सैम बिलिंग्स ने 24 और जैसन रॉय ने 17 रन बनाए जबकि सैम करेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसारंगा ने दो विकेट लिए जबकि दुश्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाडो और इसुरु उदाना ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने 39 रन और कप्तान कुशल परेरा ने 21 रन बनाए जबकि उदाना 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए जबकि करेन और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला साउथम्पटन में शनिवार को खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement