इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में तीसरे दिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस वोक्स के हेलमेट पर जाकर लगी जिससे हेलमेट टूट गया।
ये घटना 45वें ओवर में उस समय घटी जब नसीम शाह अपने ओवर की आखिरी गेंद 88 मील प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। इस तेज रफ्तार बाउंसर गेंद को क्रिस वोक्स ठीक से जज नहीं कर पाए और नीचे बैठ गए। गेंद ज्यादा ऊपर नहीं उठी और सीधा वोक्स के हेलमेट पर जाकर लगी जिससे हेलमेट टूट गया।
इसके बाद कुछ देर तक मैच रुका रहा और हेलमेट रिप्लेस करने के बाद ही मैच दोबारा शुरु हो सका। गनीमत ये रही कि तेज रफ्तार गेंद की चोट को हेलमेट ने झेल लिया वरना मैदान पर बड़ा हादसा हो सकता था।
इस टेस्ट मैच में नसीम एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इस विकेट के साथ ही वह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 17 साल 174 दिन की उम्र में ये अनोखा कारनामा किया।
नसीम से पहले पाकिस्तान के ही खालिद हसन और अताउर रहमान इंग्लैंड में ये कारनामा किया था। खालिद हसन ने 1954 में महज 16 साल 353 दिन की उम्र में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेलते हुए विकेट चटकाया था। वहीं, अताउर रहमान 17 साल और 72 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।
गौरतलब है कि नसीम शाह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज सनसनी हैं और अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। 17 साल के नसीम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का कारनामा अपने नाम कर चुकी हैं। यही नहीं, इंग्लैंड रवाना होने से पहले नसीम ने इंग्लैंड टीम को नसीहत देते हुए कहा था कि इंग्लिश टीम मुझे बच्चा समझने की कोशिश न करे वरना यह उनका बड़ा नुकसान होगा।'