पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर की वापसी हुई है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला आज लीड्स में खेला जाएगा। बटलर पिण्डली में चोट के कारण सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे।
टीम के मौजूदा कोच पॉल कॉलिंगवुड ने बटलर की वापसी की पुष्टी करते हुए कहा,''जोस बटलर अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वह दूसरे टी-20 के लिए टीम के साथ जुड़ने को तैयार हैं। बटलर की वापसी से टीम को काफी फायदा मिलेगा। वह अनुभवी हैं और हम सभी जानते हैं की टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए वह क्या कर सकते हैं।''
यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर मंडराया कोरोना संक्रमण का खतरा, खेल गांव में रुके दो एथलीट हुए संक्रमित
उन्होंने कहा, ''हम मैच जीतने के लिए बेताब हैं। इसके साथ ही हम टीम के साथ प्रयोग भी कर रहे हैं। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टी-20 विश्व कप से पहले अब हमारे पास अधिक बचे नहीं है। ऐसे में हम चाहते हैं। प्लेइंग इलेवन के सभी जगहों पर खिलाड़ी पूरी तरह से सेट और इसके साथ ही हम उनके बैकअप को लेकर भी काम कर रहे हैं।''
इसके अलावा कॉलिंगवुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को लेकर भी स्पष्ट किया है की वह दूसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरेंगे। बेयरस्टो को पहले मैच में उंगली में चोट लगी थी जिसके कारण कहा जा रहा था की वह दूसरे टी-20 मैच से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SL: मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हैं क्रुणाल पांड्या, फोटो शेयर कर कही दिल की बात!
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश होगी की वह दूसरे मैच में जीत दर्ज सीरीज में बराबरी करें।