Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs PAK 3rd Test : पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

ENG vs PAK 3rd Test : पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

मेजबान इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए बिना बदलाव के अपने 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 20, 2020 18:59 IST
ENG vs PAK 3rd Test: England announced their team for the third Test match against Pakistan
Image Source : GETTY ENG vs PAK 3rd Test: England announced their team for the third Test match against Pakistan

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथहैंपटन में खेला जाना है। इस सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला इस मैदान पर खराब रोशनी और बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। मेजबान इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए बिना बदलाव के अपने 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड की इस टीम में रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड शामिल है।

अगर तीसरे टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम सैम कुर्रन के रूप में एकमात्र बदलाव कर जोफ्रा आर्चर को खिला सकती है। आर्चर अपनी तेज गति से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव होने की संभावनाएं कम है।

हाल ही में इंग्लैंड के मिडिल ऑडर बल्लेबाज ओली पोप ने कहा था कि हो सकता है इस साल का इंग्लैंड का यह आखिरी टेस्ट मैच हो और इसे वह जीतने की पूरी कोशिश करेगा।

पोन ने कहा था "तीसरा टेस्ट इस साल का हमारे लिए शायद आखिरी टेस्ट मैच होगा तो इससे हमें एक और जीत दर्ज करने में अधिक प्रेरणा मिलेगी। खासतौर पर खराब रौशनी और बारिश के बाद पिछला मैच धुलने के बाद।"

पोप ने आगे कहा "पिछले निराशाजनक हफ्ते को देखते हुए हमारी ओल्ड ट्रैफड की जीत काफी पुरानी लगती है। शुक्र है कि एजिस बाउल में हमारा होटल चेंजिग रूम के नजदीक था, तो जब भी मौसम बाधा डालता था तो हम अपने कमरों में वापस जा सकते थे।"

खराब मौसम के बारे में उन्होंने कहा ""खिलाड़ी किसी भी विचार का समर्थन करने के लिए 100 प्रतिशत उत्सुक हैं, जो परिस्थितियों के अनुकूल होने पर हमें यथासंभव क्रिकेट खेलने में मदद करता है, इसलिए चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement