कोरोना महामारी के बीच इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में 5 रन से जीत हासिल की। जिसके चलते टेस्ट सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में पाकिस्तान कामयाब रहा। इस तरह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तीसरे टी20 में पाकिस्तान की जीत कारण बताया है।
अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान ने अंतिम मैच में सटीक प्लेइंग 11 मैदान में उतारी थी। जिसके चलते वो जीतने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से 19 साल के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने शानदार 54 रन की पारी खेली और वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस तरह जीत के बाद में अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, "मैं बार-बार यंगस्टर्स के लिए कह रहा था, हैदर अली को आखिरकार मौका दिया गया और देखें कि उन्होंने किस तरह से इस मौके को भुनाया। मुझे उम्मीद है कि आखिरकार पाकिस्तान ने सबक सीखा।"
ये भी पढ़े : सुरेश रैना ने किया खुलासा, इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ आनन-फानन में लौटे थे भारत
अख्तर ने आगे कहा, "युवा खिलाड़ी ने अपने डेब्यू T20I पर अर्धशतक जमाया और यह देखना शानदार था, चयन की वजह से हमने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम T20I जीता।"
वहीं मैच की बात करने तो एक समय पाकिस्तान के सिर्फ 32 रन दो विकेट गिर जाने के चलते क्रीज पर हैदर और हफीज बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में हफीज जो उनसे 20 साल बड़े हैं। क्रिकेट के मैदान में ये फर्क हैदर ने अपनी बल्लेबाजी से पता नहीं चलने दिया और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। ऐसे में हैदर के 54 रन तो हफीज की 86 रनों की पारी के चलते पाकिस्तान 190 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाया। दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। ऐसे में अख्तर ने हफीज की तो तारीफ की मगर वो शोएब मालिक के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे।
ये भी पढ़े : IPL 2020 के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में UAE पहुंच सकते हैं हरभजन
ऐसे में अख्तर ने आगे हफीज के बारे में कहा, "हफीज का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन शोएब मलिक के चयन पर सवाल हैं। टीम को उसे बल्लेबाजी क्रम में उपर खेलना चाहिए और उसे कुछ ओवर गेंदबाजी भी करनी चाहिए।"