Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Eng vs Pak, 2nd Test Day-4 : इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश का कहर, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच

Eng vs Pak, 2nd Test Day-4 : इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश का कहर, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच

रिजवान ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद को हवा में लहराकर कवर प्वाइंट पर क्राउले को कैच थमाया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में पांच ओवर में एक विकेट पर सात रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया।   

Edited by: Bhasha
Published on: August 16, 2020 21:29 IST
ENG vs PAK, pakistan vs england live score, eng vs pak live score,pakistan tour of 2020, England vs - India TV Hindi
Image Source : AP England vs Pakistan, 2nd Test Match Day-4 

 पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश के कारण सिर्फ 10.2 ओवर का खेल संभव हो पाया जिससे मेहमान टीम की सीरीज जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत नौ विकेट पर 223 रन से की। पाकिस्तान ने 5.2 ओवर में 13 रन जोड़कर मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवा दिया जो 72 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। 

रिजवान ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद को हवा में लहराकर कवर प्वाइंट पर क्राउले को कैच थमाया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में पांच ओवर में एक विकेट पर सात रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। 

चाय के समय अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया क्योंकि मैदान को खेलने के लिए तैयार करने में कम से कम तीन घंटे का समय लगता। इंग्लैंड की टीम अभी 229 रन से पीछे है जबकि सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 60 जबकि बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली। 

इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 56 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि जेम्स एंडरसन ने 60 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की चौथी गेंद पर ही रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया जिन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर असद शाफिक को कैच थमाया। 

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब जैक क्राउले पांच जबकि डोम सिब्ले दो बनाकर खेल रहे थे। दोनों को स्विंग और सीम लेती गेंद के सामने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बर्न्स पारी की पहली गेंद पर ही भाग्यशाली रहे जब तेज गेंदबाज शाहीन की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन गेंद स्लिप तक पहुंचने से पहले जमीन को छू गई। 

बर्न्स हालांकि चौथी गेंद पर शाफिक को कैच दे बैठे। बायें हाथ के बल्लेबाज बर्न्स मैनचेस्टर में पहले टेस्ट की दो पारियों में भी चार और 10 रन ही बना पाए थे जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड अगर पाकिस्तान को हरा देता है तो इस टीम के खिलाफ 10 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीतेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement