Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs NZ : लॉर्ड्स पर जीत दर्ज करना विशेष होगा - टिम साउदी

ENG vs NZ : लॉर्ड्स पर जीत दर्ज करना विशेष होगा - टिम साउदी

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट में तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

Reported by: Bhasha
Published on: June 06, 2021 11:54 IST
ENG vs NZ: Winning at Lord's will be special - Tim Southee- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ENG vs NZ: Winning at Lord's will be special - Tim Southee

लंदन। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट में तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी है। साउदी ने 43 रन देकर छह विकेट लिये जिससे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 275 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 165 रन हो गयी है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाये थे। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार साउदी ने कहा, ''तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण नुकसान हुआ लेकिन आखिरी दिन 98 ओवर का खेल होगा और ऐसे में कोई भी परिणाम संभव है। कोई नहीं जानता कि क्या होगा लेकिन हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम जीत की कोशिश कर सकते हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''आप अपने देश को जीत दिलाने के लिये टेस्ट मैच खेलते हो और लार्ड्स पर जीत विशेष होगी इसलिए हमें पांचवें दिन के लिये खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।'' 

साउदी ने शानदार गेंदबाजी करके दूसरी बार लार्ड्स की सम्मा​न पट्टिका में अपना नाम लिखवाया। तेज गेंदबाजी के उनके साथी काइल जैमीसन ने भी तीन विकेट लिये। जैमीसन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चौथे दिन की पहली गेंद पर ही आउट कर दिया था। 

उन्होंने कहा, ''दिन की पहली गेंद पर ही जो रूट का विकेट हासिल करना, हम शायद इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। '' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement