Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के इस दिग्गज को छोड़ा पीछे, बनाया यह खास रिकॉर्ड

Ind vs Eng : टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के इस दिग्गज को छोड़ा पीछे, बनाया यह खास रिकॉर्ड

शार्दुल ने इंग्लैंड पूर्व दिग्गज इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है। बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में साल 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 32 गेंद में अपना अर्द्धशतक जड़ा था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 03, 2021 16:14 IST
Shardul Thakur, Ian Botham, India, England, Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shardul Thakur

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शार्दुल ने 36 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने महज 31 गेंद में ही अपना पचासा जड़ दिया। अपनी इस पारी में शार्दुल ने 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी लगाए।

इसके साथ ही शार्दुल के नाम के एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। शार्दुल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट, बना डाले ये रिकॉर्ड

इस मामले में शार्दुल ने इंग्लैंड पूर्व दिग्गज इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है। बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में साल 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 32 गेंद में अपना अर्द्धशतक जड़ा था।

सिर्फ इतना ही वह टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं। भारत के लिए टेस्ट तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम है, जिन्होंने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 30 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में प्रवीण कुमार ने हाई जंप में अपने नाम किया सिल्वर मेडल, पीएम ने दी बधाई

आपको बता दें की चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी और अपनी पहली पारी में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement