इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शार्दुल ने 36 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने महज 31 गेंद में ही अपना पचासा जड़ दिया। अपनी इस पारी में शार्दुल ने 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी लगाए।
इसके साथ ही शार्दुल के नाम के एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। शार्दुल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट, बना डाले ये रिकॉर्ड
इस मामले में शार्दुल ने इंग्लैंड पूर्व दिग्गज इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है। बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में साल 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 32 गेंद में अपना अर्द्धशतक जड़ा था।
सिर्फ इतना ही वह टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं। भारत के लिए टेस्ट तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम है, जिन्होंने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 30 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक में प्रवीण कुमार ने हाई जंप में अपने नाम किया सिल्वर मेडल, पीएम ने दी बधाई
आपको बता दें की चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी और अपनी पहली पारी में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया।