Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND : मदन लाल ने टीम इंडिया को दी ये खास नसीहत

ENG vs IND : मदन लाल ने टीम इंडिया को दी ये खास नसीहत

मदन लाल ने कहा कि कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर चांस लिया। लेकिन कप्तान को इंग्लिश वातावरण में जल्द ही रन बनाने की जरूरत है।  

Reported by: IANS
Published : August 26, 2021 18:17 IST
ENG vs IND: Madan Lal gave this special advice to Team India
Image Source : GETTY IMAGES ENG vs IND: Madan Lal gave this special advice to Team India

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर मदन लाल भारत के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में प्रदर्शन से खुश नहीं है और उनका मानना है कि कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम को अपनी फॉर्म वापस पाने का रास्ता खोजना चाहिए। लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और उसकी पारी 78 रन पर ढेर हो गई।

मदन लाल ने कहा कि कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर चांस लिया। लेकिन कप्तान को इंग्लिश वातावरण में जल्द ही रन बनाने की जरूरत है।

पूर्व ऑलराउंडर ने आईएएनएस से कहा, "अगर आप लीड्स के वातावरण को देखें तो इतिहास बताता है कि यहां सुबह के सीजन में जल्द ही विकेट गिरते हैं। कोहली ने शायद चांस लिया क्योंकि इंग्लैंड ने पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं बनाए थे और आप यह नहीं कह सकते कि टॉस के कारण आप हार जाएंगे। आपका मध्य क्रम रन बना रहा है क्योंकि मुख्य बल्लेबाज कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं और हम उनसे रन बनाने की उम्मीद करते हैं।"

मदन लाल का मानना है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना सही फैसला रहता क्योंकि माहौल तेज गेंदबाजों के पक्ष में था और इंग्लिश गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया।

मदन लाल ने कहा, "मेरे ख्याल से इंग्लैंड ने काफी अच्छे से गेंदबाजी की। मैच में अभी भी चार दिन बचे हैं। लीड्स में आमतौर पर कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी लेते हैं क्योंकि ऐसे पिचों पर शुरूआत में गेंद काफी स्विंग करती है।"

उन्होंने कहा, "आप कह सकते हैं कि भले ही शायद भारत वातावरण समझने में भूल कर गया लेकिन अभी भी चार दिन बाकी है और अंत में मध्य क्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी और अगर आपको सीरीज जीतनी है तो इन्हें स्कोर करना होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement