भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के टेलएंडर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अर्धशतकीय साझेदारी की। शमी ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी भी जड़ी थी और बुमराह ने 34 रनों की शानदार पारी खेली थी। फैंस और क्रिकेट पंडितों इस जोड़ी ने दिल जीता और सोशल मीडिया पर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
दिन की शुरुआत में भारत ने 181/6 के स्कोर से बल्लेबाजी शुरू की थी और अब तब उनके पास 154 रनों की लीड थी। ऋषभ पंत ही भारत की ओर से आखिरी बल्लेबाज बचे थे। उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स खेले और उसके बाद ओली रॉबिंसन की गेंद पर 22 रन बना कर आउट हो गए। इशांत शर्मा भी पंत के बाद आउट हुए और तब भारत का स्कोर 209/8 था।
इंग्लैंड तब मजबूत स्थिति में थी लेकिन शमी और बुमराह ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। शमी और बुमराह की जोड़ी ने भारत की मैच में वापसी करवाई। जेम्स एंडरसन से लेकर मार्क वुड तक, सभी इंग्लिश गेंदबाज परेशान हो गए। शमी और बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। फिर भारत ने 298/8 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन चाहिए।
ENG v IND : बुमराह-शमी का कमाल, 10 साल बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी
भारतीय कैंप बुमराह और शमी की बल्लेबाजी से काफी खुश थे। दोनों तेज गेंदबाजों का ड्रेसिंग रूम में धूमधूमा से स्वागत किया गया। बीसीसीआई ने उनके ड्रेसिंग रूम में वेलकम का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पूरी भारतीय टीम और स्टाफ उनके लिए जोर-जोर से तालियां बजा रहे हैं।