टी-20 के टशन के बाद अब बारी है वनडे के बादशाह बनने की। जिसकी शुरुआत नॉटिंघम से होगी। ये मैच विराट के लिए बेहद खास है क्योंकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया 50वां वनडे खेलेगी। अब तक कप्तान कोहली ने 49वनडे में 38 जीते, सिर्फ 10 हारे, और एक बेनतीजा रहा। 49 वनडे में कप्तानी के मामले में विराट पॉन्टिंग और क्लाइव लॉयड बराबर हैं। यही नहीं विराट की कप्तानी में टीम इंडिया कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं हारी है।
विराट की कप्तानी का अलग ही अंदाज है उनकी रणनीति का अहम हिस्सा एग्रेशन होता है। सामने वाली टीम की आंखों में आंखें डालकर ललकारते हैं। विराट के जोश से ही सामने वाली टीम दबाव में आ जाती है।
कोहली के निशाने पर सिर्फ नॉटिंघम नहीं है बल्कि उनको सीरीज हर एक वनडे मैच जीतना है। वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड 126 अंकों के साथ नंबर वन है। जबकि टीम इंडिया 122 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर भारत तीनों वनडे जीत जाता है तो नंबर वन जाएगा। अंग्रेज़ों को उनकी सरजमीं पर टी-20 में हरा दिया है। अब वनडे में इंग्लैंड से उनका गरुर यानी वनडे का ताज छीनना है।
विराट एक सीरीज में अंग्रेज़ों को दोहरी मात दे सकते हैं साथ में जीत एक नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। भारत लगातार 9 बाइलेट्रल सीरीज जीत चुका है। एक सीरीज जीतते ही 10 सीरीज का रिकॉर्ड बन जाएगा। सबसे ज्यादा 14 वनडे बाइलेट्रल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है।
जाहिर है विराट के नाम से ही अंग्रज़ों का सिरदर्द बढ़ जाता है और टी-20 की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड पर दोगुना दबाव है लिहाजा टी-20 में इंग्लैंड को एक जीत मिल गई थी लेकिन इस बार सीरीज पर क्लीनस्वीप से हिंदुस्तान का कब्जा होगा।