भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, टीम के सबसे धमाकेदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स फाइनल मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं। हालांकि स्टोक्स की फिटनेस ने इंग्लैंड को इस दुविधा में भी डाल दिया है कि वो स्टोक्स को तीसरे टी20 में खिलाएं या नहीं। स्टोक्स ने अपनी फिटनेस का सबूत देते हुए डरहम के खिलाफ 68 गेंदों में 90 रन ठोक डाले और दर्शा दिया कि वो वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि स्टोक्स को तीसरे टी20 में टीम में जगह मिलेगी या नहीं।
कप्तान ऑयन मॉर्गन ने साफ कर दिया है कि स्टोक्स की जगह की कोई गारंटी नहीं है और उनका खेलना तय नहीं है। स्टोक्स की जगह पर ऐलेक्स हेल्स खेल रहे हैं और उन्होंने दूसरे टी20 में अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई थी। ऐसे में हेल्स को किसी भी हाल में बाहर नहीं किया जाएगा। वहीं, कोई भी कप्तान जीती हुई टीम के साथ छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करता है। ऐसे में ये लगभग तय है कि स्टोक्स को टीम में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
आपको बता दें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत, जबकि दूसरा मैच मेजबान टीम ने अपने नाम कर लिया था। अब तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि माना जा रहा है कि फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहेगा और जो टीम अपना बेस्ट देगी वही सीरीज जीतने में कामयाबी पाएगी।