Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND: सीरीज 1-1 से बराबर होने के बावजूद दबाव इंग्लैंड पर है - रवि शास्त्री

ENG vs IND: सीरीज 1-1 से बराबर होने के बावजूद दबाव इंग्लैंड पर है - रवि शास्त्री

शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम को हलके में लेने की गलती किसी को नहीं करनी चाहिये।

Reported by: Bhasha
Published : September 01, 2021 20:33 IST
ENG vs IND: Despite the series being tied at 1-1, the pressure is on England - Ravi Shastri
Image Source : GETTY IMAGES ENG vs IND: Despite the series being tied at 1-1, the pressure is on England - Ravi Shastri

लंदन। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से ओवल पर शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले लीड्स में मिली शर्मनाक हार के बारे में सोचने की बजाय लॉडर्स की जीत से प्रेरणा लें। शास्त्री ने स्वीकार किया कि तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 78 रन पर आउट होना निर्णायक साबित हुआ लेकिन उन्होंने कहा कि श्रृंखला अभी भी खुली है। 

उन्होंने अपनी नयर किताब ‘स्टारगेजिंग’ के प्रचार के सिलसिले में ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से कहा,‘‘यह बहुत आसान है। आप बस लॉडर्स के बारे में सोचो। पिछला मैच भूल जाओ। मुझे पता है कि यह कहना आसान है लेकिन हमें अच्छे पल भी याद रखने चाहिये। खेल में यह सब होता रहता है।’’ 

शास्त्री ने कहा ,‘‘लॉडर्स में इंग्लैंड का पलड़ा भारी था लेकिन हमने जीत दर्ज की। पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहले ही दिन हम पर दबाव बना दिया। हम पहले दिन ही बैकफुट पर थे।’’

उन्होंने प्रसन्नता जताई कि दूसरी पारी में भारतीय टीम 278 रन बना सकी। उन्होंने कहा,‘‘हमने दूसरी पारी में जुझारूपन की झलक दिखाई लेकिन पहली पारी में 78 रन पर आउट होने से ही मैच निकल गया था। इसके बावजूद यह श्रृंखला अभी खुली है।’’ 

शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम को हलके में लेने की गलती किसी को नहीं करनी चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है और हम विदेश में खेल रहे हैं। दबाव इंग्लैंड पर है। उन्हें अपने देश में जीतना होगा। जब वो भारत में खेल रहे थे तो हमने वही किया जो हमें करना था। गेंद अब उनके पाले में है लेकिन हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा , इसमें कोई शक नहीं है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement