Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs Eng : एक बार फिर मैदान पर हुई जार्वो की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

Ind vs Eng : एक बार फिर मैदान पर हुई जार्वो की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच दूसरे दिन पारी के 34वें ओवर में जार्वो मैदान पर आ धमके।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 03, 2021 20:23 IST
India, England, Jarvo 69, Oval
Image Source : GETTY Jarvo 69

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर मैदान पर जार्वो की एंट्री हुई। जार्वो या जार्वो 69 एक इंग्लिश फैन है जो इससे पहले लॉर्ड्स और हेडिंग्ले टेस्ट में भी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए थे।

ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच दूसरे दिन पारी के 34वें ओवर में जार्वो मैदान पर आ धमके। जार्वो मैदान में तेजी के साथ दौड़ता आया और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया। 

यह भी पढ़ें- BAN vs NZ, 2nd T20I : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की रोमांचक जीत, सीरीज मे बनाई 2-0 की बढ़त

इस घटना के बाद लोगों ने ग्राउंड सिक्योरिटी पर सवाल उठाए। भारत के क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर ने इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए खिलाड़ियों के सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा किए।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे लगता है कि इंग्लैंड के मैदान में कुछ लोगों को हटाने की जरूरत है। यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही गंभीर मसला है और अभी भी जारी है। अब मजाक भी नहीं।''

यह भी पढ़ें- SL vs SA : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 14 रनों से हराया, सीरीज बनाई 1-0 की बढ़त

आपको बता दें कि जार्वो नाम के इस फैंस को उसकी हरकत के लिए हेडिंग्ले के मैदान पर लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया गया है लेकिन बावजूद इसके वह एक बार फिर से ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मैदान पर आ गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement