Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा, शिखर धवन की जगह पर मंडराया खतरा, दूसरे टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन की जगह पर मंडराया खतरा, दूसरे टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम पहला टी20 जीत चुकी है और टीम का इरादा दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 05, 2018 18:29 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाना है। टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है और टीम का इरादा दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा। हालांकि अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड में सीरीज जीतकर इतिहास रचना है तो फिर टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा। साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली को उन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना होगा जो टीम को जीत दिला सकें। हालांकि भारत पहला मैच जीत चुका है और कोई भी कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करता। लेकिन टीम में सब कुछ सही होने के बाद भी कुछ भी सही नहीं है। जैसे कि के एल राहुल ओपनर होकर तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। ये सब जानते हैं कि तीसरे स्थान पर विराट कोहली खेलते हैं।

लेकिन राहुल के नीचे आने से कोहली रैना के नंबर पर खेलने लगे हैं। राहुल अगर पहले मैच में अच्छा ना करते तो शायद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया होता। लेकिन उन्होंने पहले मैच में शतक लगाकर दबाव शिखर धवन, रोहित शर्मा पर डाल दिया है। ऐसे में क्या रोहित शर्मा और धवन में से एक की जगह दूसरे मैच में खतरे में है? फिलहाल दूसरे मैच में तो दोनों की जगह पर कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। लेकिन अगर इस मैच में कोई फ्लॉप हुआ तो फिर उसकी छुट्टी तय है। आइए नजर डालते हैं क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन।

ओपनिंग: ओपनिंग की जिम्मेदारी इस मैच में भी शिखर धवन और रोहित शर्मा ही संभालते नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में धवन कुछ खास नहीं कर सके थे और सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। वहीं, रोहित भी वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए थे। ऐसे में दूसरे टी20 में दोनों से खासा उम्मीदें होंगी।

मिडिल ऑर्डर: टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे के एल राहुल के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से बल्लेबाजी में काई गहराई नजर आ रही है। चार, पांच और छह नंबर पर तीन स्टार खिलाड़ी हैं। चौथे पर विराट कोहली, पांचवें पर सुरेश रैना और छठे पर एम एस धोनी जलवा दिखाते नजर आएंगे। वहीं, सातवें पर हार्दिक पंड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। हालांकि हालात के मुताबिक बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव भी किया जा सकता है।

गेंदबाजी: गेंदबाजी में भारतीय टीम दो स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरेगी। भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के रूप में दो तेज गेंदबाज और कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिन गेंदबाज टीम में खेलते नजर आ सकते हैं।

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement