मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में एक तरफा जीत के बाद भारतीय टीम की नजरें शनिवार को होने वाले दूसरे वनडे में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर हैं। दोनों टीमें दूसरे मैच में लॉर्ड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी।
इंग्लैंड पहले मैच में कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली की तिगड़ी के सामने पस्त हो गई थी। पहले कुलदीप ने छह विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से महरूम रखा और फिर रोहित की नाबाद 137 तथा कोहली की 75 रनों की पारी के दम पर भारत ने 269 रनों के लक्ष्य को 40.1 ओवर में हासिल कर लिया।
कहां खेला जाएगा पहला वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लंदन, लॉर्ड्स में खेला जाएगा
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार मैच शाम 3.30 बजे शुरू होगा
पहले वनडे लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स/hd पर होगा
पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप Khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको लाइव स्कोर और समीक्षाएं पढ़ने को मिलेंगी।