Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिसने इंग्लैंड के खिलाफ खेली है सबसे बड़ी पारी, उसे ही नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह!

जिसने इंग्लैंड के खिलाफ खेली है सबसे बड़ी पारी, उसे ही नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह!

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच आज खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 03, 2018 20:39 IST
के एल राहुल
के एल राहुल

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टी20 मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया का इरादा जीत दर्ज करने का होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब हो जाएगी। क्या आप जानते हैं कि जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली है उसका टीम इंडिया से बाहर रहना तय है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि के एल राहुल हैं। इस बात की संभावनाएं लगभग ना के बराबर हैं कि राहुल को पहले टी20 में जगह मिले।

ऐसा इसलिए है क्योंकि राहुल ओपनिंग करते हैं और ओपनिंग में भारत के पास पहले से ही रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे धुरंधर हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे पर सुरेश रैना खेल सकते हैं। ऐसे में राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बेहद मुश्किल होगा। आपको बता दें कि भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड राहुल के ही नाम है।

राहुल ने 29 जनवरी, 2017 को इंग्लैंड के खिसाफ नागपुर में 71 रनों की पारी खेली थी। राहुल के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ इससे बड़ी पारी नहीं खेल सका है। वहीं, दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (68), तीसरे पर विराट कोहली (66), चौथे पर सुरेश रैना (63) और पांचवें पर अजिंक्य रहाणे (61) हैं। साफ है कि जिस खिलाड़ी ने भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली है उसे ही टीम से बाहर रहना पड़ सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement