कोरोना महामारी के बीच इंग्लैंड में बायो - बबल वातावरण के अंतर्गत लगातार अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट जारी है। पहले वेस्टइंडीज उसके बाद पाकिस्तान और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज पर इंग्लैंड ने 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। हालांकि अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 मैच गंवाने के बाद वापसी जरूर की मगर तब तक सीरीज पर इंग्लैंड का कब्ज़ा हो चुका था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने बताया कि उनकी टीम से पहले दो मैचों में कहाँ गलती हुई और क्या सुधार की जरूरत है।
तीसरे टी20 मैच की बात करें तो साउथैम्पटन में खेले गए इस मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो उसके लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में जॉनी बेयरेस्टों के 55 रनों की बदौलत 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, हेजलवुड, स्टार्क, ऐगर और रिचर्डसन को एक-एक विकेट सफलता मिली।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिशेल मार्श की 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत 146 रन के लक्ष्य को 19।3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मार्श को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस तरह जीत के बाद कप्तान फिंच ने कहा, "हमें पता है कि हम पहले मैच में कहाँ फंस गए थे। पिछले कुछ मैचों में हमने क्रिकेट अच्छा खेला मगर उसे सही तरीके से फिनिश नहीं कर पा रहे थे। आज भी हमने अच्छा खेला और शानदार अंत किया।"
ये भी पढ़े : ENG v AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा T20I मैच, इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा
गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में 2 रनों से और दूसरे मैच में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमजोरियों के बारे में बात करते हुए फिंच ने आगे कहा, "हमें स्पिन गेंदबाजों और मध्यक्रम के खेल में सुधार की जरूरत है। ये अच्छी बात है कि हम काफी समीप आकर मैच हारें। लेकिन अंत में सीरीज गंवाना थोडा निराशाजनक है।"
ये भी पढ़ें - कगिसो रबाडा का बड़ा बयान, कहा दिल्ली कैपिटल्स के पास है इस बार टूर्नामेंट जीतने का दम-खम
वहीं टी20 सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंदिता के बारे में फिंच ने कहा, "हमारी इंग्लैंड के साथ वनडे क्रिकेट में भी जबर्दस्त प्रतिद्वंदिता ( राईवेलरी ) है।"
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए ऐसा छक्के कि याद आ गए 22 साल पुराने सौरव गांगुली!
बता दें कि टी20 सीरीज में 1-2 से हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी। जिसकी शुरुआत 11 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान से होगी।