इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेबाजन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि गुरुवार को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई थी।
टॉस के दौरान फिंच ने कहा "आज के मैच में स्मिथ नहीं खेलेंगे क्योंकि कल प्रैक्टिस के दौरान उनके सिर पर गेंद लग गई थी। उनकी जगह मार्कस स्टॉयनिस नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।"
ये भी पढ़ें - एडम गिलक्रिस्ट ने बाताय ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमी को पूरा कर सकता है ये खिलाड़ी
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने भी कहा कि वह स्मिथ की चोट का मूल्यांकन कर रहे हैं।
बता दें, दोनों टीमों के बीच यह 150वां वनडे मैच है, जिसमें ऑस्ट्रलिया ने अब तक 82 और इंग्लैंड ने 62 मैच जीते हैं। वहीं, दो मैच टाई रहा है जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं आया है।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं, क्रीज पर इस समय मिशेल मार्श 11 और लाबुशेन 18 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं पवेलियन लौटे खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर ने 6, एरोन फिंच ने 16 और मार्कस स्टॉयनिस ने 43 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : CSK में रैना की भरपाई कर सकता है ये बल्लेबाज, स्कॉट स्टाइरिस ने दिया बड़ा बयान
टीमें :
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशैन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।