Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2nd Test: तीसरे दिन का पहला सत्र बारिश में धुला, विंडीज मेजबान इंग्लैंड से 437 रन पीछे

2nd Test: तीसरे दिन का पहला सत्र बारिश में धुला, विंडीज मेजबान इंग्लैंड से 437 रन पीछे

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। 

Reported by: IANS
Published : July 18, 2020 18:32 IST
ENG v WI: तीसरे दिन का पहला...
Image Source : GETTY ENG v WI: तीसरे दिन का पहला सत्र बारिश में धुला, विंडीज मेजबान इंग्लैंड से 437 रन पीछे

मैनचेस्टर| इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही और कवर्स मैदान पर ही रहे। पहले सत्र का समय बीत जाने के बाद अंपायरों ने भोजनकाल की घोषणा कर दी।

विंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों से किया था। इसी स्कोर से टीम को अपनी पारी आगे बढ़ानी थी। अल्जारी जोसेफ 14 और क्रैग ब्रैथवेट छह रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे थे। मेहमान टीम ने अपना एक मात्र विकेट जॉन कैम्पबेल के रूप में गंवाया है जिन्हें सैम कुरैन ने 16 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कराया था। कैम्पवेल 12 रन ही बना सके थे।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी। उसके लिए बेन स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए। उनकी इस पारी में 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे। डॉम सिब्ले ने 372 गेंदों पर 120 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे।

स्टोक्स और सिबले के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 260 रनों की साझेदारी की। ये मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 40 रनों का योगदान दिया। डॉमिनिक बेस 31 रन और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज की ओर से स्पिन गेंदबाज रोस्टन चेस ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि केमार रोच को 2 सफलता मिली। जोसफ और होल्डर को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। इंग्लैंड के ये तीन विकेट रोरी बर्न्स (15), कप्तान जो रूट (23) और जैक क्रॉले (0) के रुप में गिरे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement