इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में डॉम सिबली के बाद स्टार आउलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी बेहतरीन शतक जड़ दिया है। स्टोक्स ने मैच के दूसरे दिन लंच के तुरंत बाद ही 255 गेंदों मे 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। स्टोक्स के टेस्ट करियर का ये 10वां शतक हैं।
इस शानदार शतक की बदौलत स्टोक्स अब उन चुनिंदा ऑलराउंडरों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट में 10 शतक जड़ने के साथ 150 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। स्टोक्स से पहले जैक कैलिस, इयान बॉथम, गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री ये कारनामा कर चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेन के बल्ले से निकला ये चौथा शतक है और अब वह टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रुप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स से पहले बाबर आजाम और मार्नश लाबुशेन भी 4-4 शतक ठोक चुके हैं।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 114वंं ओवर में चौथे विकेट के लिए 200 रन से ज्यादा की साझेदारी भी पूरी हो गई। स्टोक्स से पहले सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने जुझारू पारी खेलते हुए 312 गेंदों में अपना शतक जड़ा।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली 86 रन और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज को पहले दिन रोस्टन चेज ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 1 सफलता दिलाई। दूसरे टेस्ट में पहले दिन रोरी बर्न्स, जैक क्रॉले और कप्तान जो रूट कुछ खास रन नहीं बना सके।