पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी T20I मैच में मेजबान इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले सीरीज के पहला मैच बारिश में धुल गया था जबकि दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इससे पहले तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद हफीज और हैदर अली के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए जबकि टॉम बेंटन ने 46 रनों की पारी खेली।
IPL 2020 के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में UAE पहुंच सकते हैं हरभजन
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफीरीदी और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट झटके जबकि वसीम और हैरिस को 1-1 सफलता मिली। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।