मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के शानदार शतक की बदौलत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
इस रोमांचक वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने 24 रनों से अपने नाम किया था। ग्लेन मैक्सवेल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और सैम बिलिंग्स के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 302 रन बनाए। बेयरस्टो ने 126 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। बिलिंग्स ने 58 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की 108 रन और एलेक्स कैरी के 106 रन की पारी की बदौलत 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 73 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 200 से ज्यादा रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी।
मैक्सवेल ने महज 84 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक था। दोनों के बीच कुल 212 रन की साझेदारी हुई जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से छठे विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। यही नहीं, ये वनडे क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।