Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. द हंड्रेड टूर्नामेंट से एलिसे पेरी ने वापस लिया अपना नाम

द हंड्रेड टूर्नामेंट से एलिसे पेरी ने वापस लिया अपना नाम

30 साल की एलिसे पेरीवको 21 जुलाई से शुरू होने वाले 100 गेंदों के महिलाओं के टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करना था। 

Edited by: Bhasha
Published on: July 10, 2021 17:49 IST
Ellyse Perry, The Hundred, Sports, cricket,- India TV Hindi
Image Source : GETTY Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को 21 जुलाई से शुरू होने वाले 100 गेंदों के महिलाओं के टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करना था। 

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक महिला प्रतियोगिता की प्रमुख बेथ बैरेट-वाइल्ड ने कहा, ‘‘ जाहिर है हम बहुत निराश हैं कि एलिस पेरी को व्यक्तिगत कारणों से ‘द हेड्रेड’ से हटना पड़ा है। हम हालांकि उनके फैसले को पूरी तरह से समझते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- वाइटैलिटी ब्लास्ट में खेलते हुए चोटिल हुए ओलि पोप, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

उनका टीम से हटना फीनिक्स के लिए एक झटका है क्योंकि टीम की एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी पिछले महीने टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। 

पेरी की हमवतन एलिसा हीली, मेग लैनिंग और राचेल हेन्स ने भी भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज से पहले आयोजित होने वाले ‘ द हंड्रेड’ से नाम वापस ले लिये है। 

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के श्रीलंका दौरे को लेकर दिया अहम बयान

आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा और टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित पांच भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ‘द हंड्रेड’ के लिए अलग-अलग टीमों के साथ करार किये हैं। महिलाओं के ‘द हंड्रेड’ का समापन 21 अगस्त को होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement