Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC की वनडे, टी-20 महिला टीम में इस इकलौती भारतीय खिलाड़ी ने बनाई जगह

ICC की वनडे, टी-20 महिला टीम में इस इकलौती भारतीय खिलाड़ी ने बनाई जगह

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं की साल की वनडे और टी-20 टीम बनाई है जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट दोनों में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 21, 2017 18:51 IST
Ekta Bisht- India TV Hindi
Ekta Bisht

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं की साल की वनडे और टी-20 टीम बनाई है जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट  दोनों में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. एकता के अलावा वनडे टीम में मिताली राज और टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर को भी रखा गया है. इंग्लैंड की हीथर नाइट को वनडे टीम की कप्तान नियुक्त किया गया जबकि वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को टी-20 टीम की कप्तान बनाया गया है। 

नाइट की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने इसी साल जुलाई में महिला विश्व कप का खिताब जीता था। 

मिताली ने इस साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया था। वह अपनी कप्तानी में भारत को दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में ले गई थीं। 

इन दोनों टीमों को चोले साल्टाउ, मेल जोंस, लीसा स्थालेकर (आस्ट्रेलिया), चार्लोट एडवडर्स, कालिका मेहता, अलिसन मिशेल, एलन विलकिंस (इंग्लैंड एंड वेल्स), अंजुम चोपड़ा, स्नेहाल प्रधान (भारत), ओलिविया काल्डवेल (न्यूजीलैंड), फिरदोस मोंदा, नताली जर्मानोस (दक्षिण अफ्रीका), सादी तौफीक (श्रीलंका), इयान विशप, फजीर मोहम्मद (विंडीज) के पैनल ने चुना है। इसी पैनल ने वार्षिक अवार्ड के लिए वोट किए थे। इस पैनल ने 21 सितंबर से 2016 से अभी तक के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है। टी-20 की नंबर-1 बल्लेबाज टेलर को आईसीसी की पहली साल पहली की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

वनडे टीम में पांच देशों के खिलाड़ी हैं जिनमें मेग लेनिंग, इलिस पैरी (आस्ट्रेलिया), टैमी बेयुमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), सराहा टेलर, एलेक्स हार्टले (इंग्लैंड), मिताली राज, एकता बिष्ट (भारत), डान वान निएकेर्क, मारिजाने काप (दक्षिण अफ्रीका), एमी स्थेतरवेट (न्यूजीलैंड)

टी-20 टीम: बेथ मूनी, मेगन शट, अमांडा जेज वेलिंग्टन (आस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डोटिन, हायले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), हरमनप्रीत कौर, एकता बिष्ट (भारत), सोफी डेविने, ली टाहुहु (न्यूजीलैंड), डेना व्याट (इंग्लैंड) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement