Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के पहले डे- नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगा ये राज्य

भारत के पहले डे- नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगा ये राज्य

बीसीसीआई ने भारतीय टीम का घरेलू सीरीज का कार्यक्रम तय किया और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिये दो केंद्र चुने।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 18, 2018 14:05 IST
डे-नाइट टेस्ट- India TV Hindi
डे-नाइट टेस्ट

नयी दिल्ली: वेस्टइंडीज की टीम जब इस साल के अंत में दौरे के लिये आयेगी तो हैदराबाद या राजकोट को भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का घरेलू सीरीज का कार्यक्रम तय किया और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिये दो केंद्र चुने। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अगर प्रशासकों की समिति( सीओए) मंजूरी देती है तो इन दो में से एक केंद्र को दूधिया रौशनी में टेस्ट की मेजबानी का मौका मिलेगा।’’ 

भारतीय टीम इस सत्र में घरेलू मैदान पर सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेगी। एक तो जून में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पहला टेस्ट होगा, इसके अलावा दिवाली के बाद अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और टेस्ट खेले जायेंगे। इनके अलावा भारत नवंबर के शुरू में मुंबई, गुवाहाटी, कोच्चि, इंदौर और पुणे में वेस्टइंडीज से पांच वनडे खेलेगा। यह सीरीज कोलकाता, चेन्नई, कानपुर में तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ समाप्त होगी। कोलकाता में होने वाला टी20 चार नवंबर को खेला जायेगा लेकिन अन्य दो मैचों की तारीखों की जानकारी नहीं है। 

कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज दौरा और कार्यक्रम समिति की बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया हुआ था। गांगुली के अलावा कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी, क्रिकेट परिचालन के महाप्रबंधक सबा करीम और राजन तिवारी इस मौके पर मौजूद थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी आईसीसी के साथ स्ट्रेटेजिक ग्रुप बैठक के लिये दुबई में हैं जबकि कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना निजी कारणों से इसमें भाग नहीं ले सके। 

भारत ट्वेंटी20 सीरीज के बाद दो महीने के लंबे दौरे के लिये आस्ट्रेलिया रवाना होगा। 

वह फिर फरवरी- मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये मेजबानी करेगा। पांच वनडे मोहाली(24 फरवरी), हैदराबाद(27 फरवरी), नागपुर( दो मार्च), दिल्ली( पांच मार्च) और रांची( आठ मार्च) को खेले जायेंगे। दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच10 मार्च को बेंगलुरू में और13 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले जायेंगे। 

जब खन्ना से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा,‘‘यह अच्छा है कि दिल्ली को मार्च में मेजबानी दी गयी है क्योंकि वायु प्रदूषण से कोई समस्या नहीं होगी जैसा पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका टेस्ट मैच के दौरान हुआ था।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement