Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-पाक श्रृंखला की बहाली के लिये ECB का समर्थन

भारत-पाक श्रृंखला की बहाली के लिये ECB का समर्थन

कराची: पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व प्रमुख जाइल्स क्लार्क भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला की बहाली के पक्ष में हैं। शहरयार

Bhasha
Updated : November 20, 2015 23:00 IST
भारत-पाक श्रृंखला की...
भारत-पाक श्रृंखला की बहाली के लिये ECB का समर्थन

कराची: पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व प्रमुख जाइल्स क्लार्क भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला की बहाली के पक्ष में हैं।

शहरयार ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से इतर पत्रकारों से कहा, ‘ईसीबी के पूर्व चेयरमैन जाइल्स क्लार्क भी प्रयास कर रहे हैं और उनका भी मानना है कि क्रिकेट के हित में यह श्रृंखला होनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि क्लार्क का मानना है कि पाकिस्तान-भारत श्रृंखला खेल के लिये महत्वपूर्ण है और वह बीसीसीआई प्रमुख से भी बात कर रहे हैं और हमने उनसे कहा कि हमें समझाने की जरूरत नहीं है, बीसीसीआई को मनाओ।

शहरयार ने कहा, ‘हम भारत के साथ श्रृंखला के लिये कोशिश कर रहे है और हम तभी अपनी बी योजना का खुलासा करेंगे जब यह पुष्टि हो जाएगी कि भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होगी।’

क्लार्क अभी ईसीबी के अध्यक्ष हैं। क्लार्क को पीसीबी के निमंत्रण पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही श्रृंखला को देखने के लिये दुबई पहुंचना था। इसके बाद उन्हें सुरक्षा विशेषज्ञ के साथ लाहौर जाना था लेकिन बाद में उन्होंने निजी कारणों से अपना यह दौरा रद्द कर दिया था।

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर को इस सप्ताह के अंत में दुबई में मुलाकात करनी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement