Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम को जीताने के लिए किसी भी मुश्किल परिस्थिति का हिस्सा बनने को तैयार हैं दिनेश कार्तिक

टीम को जीताने के लिए किसी भी मुश्किल परिस्थिति का हिस्सा बनने को तैयार हैं दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह टीम को जीत दिलाने के लिए किसी भी मुश्किल परिस्थिति का हिस्सा बनने को तैयार हैं।

Edited by: Bhasha
Updated : December 08, 2019 0:00 IST
Cricket news Cricket, virat kohli ,Shanker Basu, Dipika Pallikal, dinesh karthik
Image Source : GETTY IMAGES Dinesh kartik 

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह किसी भी मुश्किल परिस्थिति का हिस्सा बनना चाहेंगे जिससे युवाओं का काम आसान हो और टीम जीत दर्ज कर सके। कार्तिक ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के बाद कहा, ‘‘मैंने कभी कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की है। मैं खुद से कहता हूं कि खुद ही मैच जीतांऊ। 

मैं उस स्थिति का हिस्सा बनना चाहता हूं ताकि युवाओं को आसानी हो।’’ कार्तिक और उनकी पत्नी स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल परिमल पैटर्न की 10वीं सालगिरह के मौके पर मौजूद थे जिसकी स्थापना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अनुकूलन ट्रेनर शंकर बासु ने की है। 

कार्तिक ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि मैं अपने अनुभव और ताकत का इस्तेमाल कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल कर जीत तक ले जाऊं।’’ 

बता दें कि कार्तिक लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। भारतीय टीम में उन्हें फिनिशर भूमिका दी गई थी लेकिन निरंतर टीम में जगह नहीं पाने की वजह से कार्तिक खुद को साबित करने में नाकाम रहे। इस दौरान हाल के दिनों में कार्तिक घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

कार्तिक इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। कार्तिक आखिरी बार मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए वनडे में मैदान पर उतरे थे। वहीं टी-20 आखिरी बार कार्तिक फरवरी में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement