Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तो इस वजह से अब वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेल पाएंगे 'डीजे' ब्रावो

तो इस वजह से अब वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेल पाएंगे 'डीजे' ब्रावो

इस समय ब्रावो शारजाह में जारी टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस साल पैर में चोट के कारण ब्रावो आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे।

Reported by: IANS
Published : December 16, 2017 17:34 IST
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

सेंट जॉन्स (वेस्टइंडीज): वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को नेशनल टीम में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। ब्रावो का कहना है कि विश्व भर में होने वाली टी-20 लीगों में अपना भविष्य देख रहे हैं। 

पिछले साल दिसम्बर में आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते हुए ब्रावो चोटिल हो गए थे। इसके बाद से लंबे समय तक वह मैदान से गायब रहे हैं। पिछले साल उन्होंने सितम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उनका कहना है कि राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी के आसार बेहद कम हैं। 

ब्रावो ने कहा, "मैं क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता हूं और इसलिए, ये लीग मेरे लिए मेरी इस ख्वाहिश को बनाए रखने की उम्मीद है। जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हू, मैं खुश हूं। जहां तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात है, मुझे वेस्टइंडीज टीम से हटा दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "मैं जब फिट था, मुझे तब ही टीम से हटा दिया गया था। 34 साल की उम्र में मुझे नहीं लगता कि अब टीम में वापसी का कोई मतलब बनता है। मैंने 2014 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। मैं अब टी-20 सर्किट में वापसी से खुश हूं।"

इस समय ब्रावो शारजाह में जारी टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस साल पैर में चोट के कारण ब्रावो आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement