वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को शारजाह में आठ से 13 मार्च तक होने वाले ‘10पीएल-टेनिस गेंद क्रिकेट विश्व कप’ के तीसरे सत्र का ‘चेहरा’ बनाया गया है। शारजाह क्रिकेट परिषद के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
ब्रावो ने कहा, ‘‘10पीएल-टेनिस गेंद क्रिकेट विश्व कप का चेहरा बनाए जाने की मुझे काफी खुशी है। मैंने अपना काफी कौशल टेनिस गेंद से सीखा है और मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे विशेषकर धीमी गेंद और यार्कर।’’
आपको बता दें कि ब्रावो ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी का एलान किया है और बहुत ही जल्द वह वेस्टइंडीज की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए अबतक कुल 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रावो ने 31.42 की औसत से 2200 रन बना चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2968 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में वे 1142 रन बना चुके हैं।
वहीं बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में टेस्ट में 86 विकेट लिए हैं जबकि वनडे फॉर्मेट में ब्रावो ने 199 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और टी-20 में उन्होंने 52 विकेट चटकाए हैं।