न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हागले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान नसीम शाह और मोहम्मद अब्बास के बीच हुई बातचीत वायरल हो गई है।
83 रन तक अपने चार विकेट गंवाने के बाद भी पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया। अब्बास और नसमी अंतिम दो बल्लेबाज थे, जो क्रिज पर बात कर रहे थे और उनकी यह बातचीत स्टंप्स माइक में कैद हो गई।
https://twitter.com/Iamegandantis/status/1345612899671269379
नसीम ने अब्बास से कहा, " अब्बास भाई, आपको पता है कि सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। सिंगल करना है, वरना डांट पड़ जाएगी।"
नसीम ने नौ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए जबकि अब्बास खाता खोले बिना नाबाद रहे।