वर्ल्ड क्रिकेट में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' नाम से फेमस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर की तेज गति गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाज डरते थे। उनके समय में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और शोएब के बीच जबरदस्त गेंदबाजी का कम्पटीशन चलता था। हलांकि अधिक तेज गति से गेंदबाजी करने के कारण शोएब का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और तमाम इंजरी के चलते उन्हें क्रिकेट भी जल्द ही छोड़ना पड़ा। इस तरह अपने करियर के दौरान दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ फेंकने वाले शोएब को आज तक एक मलाल है। उनका मानना है कि वो अपने करियर में टीम के एक साथी बल्लेबाज को कभी बोल्ड नहीं कर पाए।
ईएसपीएन क्रिकइंफो वीडियोकास्ट में बात करते हुए अख्तर ने खुलासा किया कि अपने टीममेट इंजमाम उल हक को वह कभी बोल्ड नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि इंजमाम दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले उनकी गेंदों को चंद सेकेंड पहले ही पढ़ लेते थे।
उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो वह इंजमाम उल हक हैं। देखिए ब्रेट ली से अलग मेरे एक्शन काफी जटिल है, लेकिन मैं उन्हें कभी बोल्ड नहीं कर पाया। पिछले 10 सालों में नेट्स पर मैं उन्हें कभी आउट नहीं कर सका। मुझे लगता है कि वह मेरी गेंदों को दूसरे बल्लेबाजों से पहले ही पढ़ लेते थे।''
वहीं इंजमाम के बाद अख्तर ने मार्टिन क्रो और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मार्टिन क्रो ने मुझे भी अच्छा खेला है। वह एक जादूगर थे और बहुत एलिगेंट थे। भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ काफी शानदार बल्लेबाज थे। अगर वह खुद मुझे मौका नहीं देते तो मैं उनका डिफेंस नहीं तोड़ सकता था। मुझे यह भी लगता है कि जैक कैलिस बेस्ट ऑलराउंडर रहे हैं।''
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 के रद्द होन से विराट कोहली समेत 124 भारती खिलाड़ियों को होगा 358 करोड़ का नुकसान
पाकिस्तान के मुल्तान में टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ मुल्तान के सुलतान कहे जाने वाले अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग के बारे में कहा , ''मैंने उन्हें शुरुआत में कम गेंदबाजी की। मुझे उन्हें उनसे दूर जाती हुए गेंद फेंकनी चाहिए थी। जब मैंने यह पता लगा लिया, उसके बाद वह मेरे खिलाफ ज्यादा स्कोर नहीं बना सके। मैंने कई मौकों पर उन्हें बोल्ड किया। आईपीएल में भी और लाहौर में भी।''