Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दलीप ट्रॉफी : पहले दिन इंडिया ब्ल्यू के 6 विकेट पर 112 रन

दलीप ट्रॉफी : पहले दिन इंडिया ब्ल्यू के 6 विकेट पर 112 रन

स्टंप्स के समय अंकित बावने 103 गेंदों पर एक चौके की मदद से 21 और सौरभ कुमार 11 गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Reported by: IANS
Published : August 17, 2019 20:39 IST
शुभमन गिल
Image Source : GETTY IMAGES शुभमन गिल

बेंगलुरु। इंडिया ब्ल्यू की टीम यहां जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर इंडिया ग्रीन के खिलाफ खेले जा रहे पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 49 ओवरों में छह विकेट पर 112 रन बनाकर संघर्ष करती दिखाई दी। स्टंप्स के समय अंकित बावने 103 गेंदों पर एक चौके की मदद से 21 और सौरभ कुमार 11 गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद लौटे। 

खेल में बारिश के कारण व्यवधान पहुंचा और इस कारण सिर्फ 49 ओवर का खेल सम्भव हो सका।

इंडिया ग्रीन के लिए इशान पोरेल ने अब तक तीन, तनवीर उल हक ने दो और अंकित राजपूत ने एक विकेट हासिल किया है। 

इससे पहले, इंडिया ग्रीन ने टॉस जीतकर इंडिया ब्ल्यू को पहले बल्लेबाजी करने के आमंत्रित किया। इंडिया ब्ल्यू की शुरूआत खराब रही और टीम शुरू से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। 

इंडिया ब्ल्यू की ओर से रुतुराज गायकवाड ने 30, स्नेल पटेल ने पांच, कप्तान शुभमन गिल ने छह, अनमोलप्रीत सिंह ने 14, रिकी भुई ने दो और जलज सक्सेना ने 19 रनों का योगदान दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement