Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. COVID-19: डुप्लेसिस ने फंड जुटाने के मकसद से दान किया बैट और पिंक जर्सी

COVID-19: डुप्लेसिस ने फंड जुटाने के मकसद से दान किया बैट और पिंक जर्सी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 महामारी से निपटने में जूझ रहे वंचित बच्चों के लिये खाना जुटाने के लिये अपना एक बल्ला और गुलाबी वनडे जर्सी नीलाम करने के लिये दान में की।

Reported by: Bhasha
Published on: July 18, 2020 16:15 IST
COVID-19: डुप्लेसिस ने फंड...- India TV Hindi
Image Source : GETTY COVID-19: डुप्लेसिस ने फंड जुटाने के मकसद से दान किया बैट और पिंक जर्सी

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 महामारी से निपटने में जूझ रहे वंचित बच्चों के लिये खाना जुटाने के लिये अपना एक बल्ला और गुलाबी वनडे जर्सी नीलाम करने के लिये दान में की। डुप्लेसिस ने अपना नया आईएक्सयू बल्ला और गुलाबी रंग की वनडे जर्सी दान में दी जिस पर उनका नाम और पीछे 18 नंबर बना हुआ था। उन्होंने यह अपने पूर्व साथी एबी डिविलियर्स द्वारा नामांकित किये जाने के बाद किया।

डुप्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दोनों चीजों की फोटो साझा करते हुए संदेश लिखा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हो कोविड-19 महामारी का काफी लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और हम दक्षिण अफ्रीका में इसके असर का अनुभव कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने एबी डिविलियर्स द्वारा नामांकित किये जाने के बाद इस चुनौती को स्वीकार किया है। मैंने अपना बिलकुल नया आईएक्सयू बल्ला और इंग्लैंड के खिलाफ ‘2016 पिंक वनडे’ की गुलाबी जर्सी को दान दिया है जिसकी नीलामी ‘ऑल इन अफ्रीका’ वेबसाइट पर की जायेगी।’’

डुप्लेसिस ने लिखा, ‘‘इस नीलामी की सारी राशि उस प्रोजेक्ट को दी जायेगी जो मैंने हिलसांग अफ्रीका फाउंडेशन के साथ लांच किया था। इस परियोजना का उद्देश्य 500,000 रैंड तक की राशि जुटाना है जिसका इस्तेमाल स्थानीय समुदाय के वंचित बच्चों को खाना खिलाने के लिये होगा। किसी भी तरह का दान इन बच्चों की मदद के लिये होगा। ’’ वह पहले भी चैरिटी के काम से जुड़े रहे हैं, उनकी पत्नी इमारी विसेर ने दक्षिण अफ्रीका में 35,000 बच्चों को खाना खिलाने के लिये चैरिटी से धन जुटाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement