दिनेश कार्तिक ने जबसे भारत को श्रीलंका में खेली गई निदाहास ट्रॉफी में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई है। इसके बाद से ही वो हर किसी के चहेते बन गए हैं। कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी हैं और इस बार वो अपनी टीम को जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। हालांकि कार्तिक के एक बड़े खुलासे ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। भले ही कार्तिक कोलकाता की कप्तानी कर रहे हों लेकिन उनका सपना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का है।
कार्तिक ने एक बयान में कहा, 'आईपीएल के पहले ही साल से मैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने का सपना पाले बैठा हूं। मेरे सपने को अब 10 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं सका। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे मेरा सपना भी छोटा होता जा रहा है। मुझे नहीं पता कि क्या मैं कभी चेन्नई के लिए खेल सकूंगा या नहीं। मैं इस शहर में जन्मा हूं और मुझे खुशी होगी अगर मुझे चेन्नई की तरफ से खेलने का मौका मिले।'
कार्तिक ने आगे कहा, 'हालांकि मुझे कोलकाता की कप्तानी करने का मौका मिला है और ये मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपनी भूमिका के साथ इंसाफ करना चाहूंगा। मेरा मानना है कि कोलकाता के फैंस काफी समझदार हैं और उन्हें पता है कि टीम को कब और कैसे सपोर्ट करना है।' आपको बता दें कि कोलकाता ने गौतम गंभीर को हटाकर कार्तिक को कप्तान बनाया है।